Adani Power ने पिछले 5 साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है। अक्टूबर 2020 में जहां शेयर का प्राइस ₹7 के आसपास था, वहीं अक्टूबर 2025 में यह ₹158-182 के दायरे में ट्रेड कर रहा है। इस दौरान कंपनी ने करीब 2,111% से भी ज्यादा मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि जिसने भी 5 साल पहले Adani Power में 1 लाख रुपये लगाए होते, उसकी वैल्यू आज 22 लाख रुपये से ज्यादा हो जाती। 23 सितंबर 2025 को यह स्टॉक अपने 52-वीक हाई ₹182.75 तक पहुंच चुका है, हालांकि अभी यह हाई से लगभग 14% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
स्टॉक की हालिया चाल
2025 में शेयर ने शॉर्ट टर्म में भी बेहतरीन रनअप दिखाया – साल की शुरुआत से अब तक करीब 60% तेजी आई है। पिछले एक महीने में भी यह 9% बढ़ा है। टेक्निकल एनालिस्ट्स के मुताबिक, स्टॉक 5-day से लेकर 200-day सभी मूविंग एवरेज के ऊपर है। हाल में ₹182 पर रेजिस्टेंस आया था और वहां से थोड़ा करेक्शन हुआ, लेकिन ₹145-155 के रेंज में इसे अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। अगर स्टॉक ₹178-182 के रेंज को decisively ब्रेक करता है, तो ₹207 और ₹224 के लेवल भी कुछ महीनों में देखे जा सकते हैं।
Adani Power की वित्तीय स्थिति
Q2 FY26 में कंपनी का रिवेन्यू ₹13,457 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से केवल 1% ज्यादा है। हालांकि, नेट प्रॉफिट इस दौरान 12% गिरकर ₹2,906 करोड़ रहा (बीते साल ₹3,298 करोड़)। कंपनी के कुल बाजार पूंजीकरण ₹3.04 लाख करोड़ के करीब है। FY25 में EBITDA ऑल टाइम हाई पर रहा और कंपनी ने कई राज्यों के साथ 9,153 मेगावाट की लॉन्ग टर्म पावर परचेज एग्रीमेंट किए हुए हैं, जिससे रिवेन्यू विजिबिलिटी मजबूत बनी है।
कंपनी के व्यवसायिक हाइलाइट्स
Adani Power, भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल पावर प्रोड्यूसर है। इसकी क्षमता में लगातार इजाफा हुआ है और यह कंपनी ग्रीन एनर्जी, मल्टी-प्लांट और मल्टी-स्टेट ऑपरेशन पर फोकस कर रही है। कंपनी ने अपने कई प्लांट्स में टेक्नोलॉजी अपग्रेड भी तेज किए हैं। FY25 में EBITDA और ऑपरेशनल मार्जिन मजबूत रहे, हालांकि नेट प्रॉफिट में गिरावट मुख्यतः लागत, कच्चे माल व करंट एक्सपेंस बढ़ने की वजह से रही।
वैल्यूएशन और निवेशकों के लिए संकेत
Adani Power का स्टॉक अभी भी कई समकक्ष कंपनियों के मुकाबले डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के शेयर ने 1 साल में 33% और 1 महीने में करीब 9% का रिटर्न दिया है। फंडामेंटल्स के हिसाब से इसकी लॉन्ग-टर्म प्रॉफिटेबिलिटी और ग्रोथ पॉसिबिलिटी अच्छी रही है, और डीएलए कंपनियों के साथ कंपनी के लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट्स इसके रेवेन्यू स्ट्रीम को सुरक्षा देते हैं।




