Defence PSU BHEL ने जारी किए शानदार तिमाही नतीजें, 180% बढ़ा मुनाफा, एक्सपर्ट हुए सुपर बुलिश, दी Buy रेटिंग…

Defence PSU BHEL ने दूसरी तिमाही यानी सितंबर तिमाही Q2FY26 में जबरदस्त प्रदर्शन किया। कंपनी का नेट प्रॉफिट 97 करोड़ रुपये से बढ़कर 368 करोड़ रुपये हो गया, जो सालाना आधार पर 180% ग्रोथ दर्शाता है। BHEL का रेवेन्यू 14% की छलांग के साथ 7,511 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA 110% बढ़कर 580 करोड़ रुपये पहुंच गया और मार्जिन 4.2% से बढ़कर 7.7% रहा।

BHEL Order Details

Q2 में BHEL को लगभग 35,000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले। इसमें 73% ऑर्डर पावर सेक्टर से और 27% इंडस्ट्रियल सेगमेंट से आए। कंपनी की टोटल ऑर्डर बुक 30 सितंबर 2025 तक 2,19,600 करोड़ रुपये थी, जिसमें 80% हिस्सा पावर सेगमेंट का है। पिछले साल Q2 में सिर्फ 13,445 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले थे, इस बार ऑर्डर इनफ्लो ने रफ्तार पकड़ी है।

read more: Railway Sector के इस स्टॉक को एक साथ मिले 2 बड़े ऑर्डर, शेयरों में होगा धमाल, मिलेगा ताबड़तोड़ रिटर्न…

मॉर्गन स्टैनली व CLSA की रिपोर्ट

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने BHEL पर ओवरवेट रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट 258 रुपये दिया है। उनकी रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का रेवेन्यू और EBITDA अनुमान से बेहतर रहा। पावर सेगमेंट में 13% YoY ग्रोथ और EBIT मार्जिन 10.5% रहा, जबकि इंडस्ट्री सेगमेंट में रेवेन्यू 18% YoY बढ़ा और EBIT मार्जिन 15.3% पहुंचा।

वहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग मेंटेन की है और टारगेट प्राइस 198 रुपये रखा है। CLSA के अनुसार कंपनी दो साल की बैकलॉग ग्रोथ के बाद अब ऑपरेशनल सुधार दिखा रही है। हालांकि ग्रोथ की क्वालिटी नॉन-कैश फॉरेक्स MTM गेन के कारण उतनी मजबूत नहीं रही। CLSA का मानना है कि स्टॉक मौजूदा भाव पर महंगा है—FY26CL PE के हिसाब से 43x पर ट्रेड कर रहा है।

read more: इस Solar Energy Stock को मिला 600 मेगावाट का बड़ा ऑर्डर, शेयरों में आएगी तूफानी तेजी, रखें नजर…

Q2FY26 में पॉजिटिव ट्रिगर

BHEL को Q2FY26 में फॉसिल फ्यूल आधारित ऑर्डर्स में पुनः तेजी देखने को मिली है। थर्मल पावर बिजनेस में FY25 में ऑर्डर पीक 22GW रहा। यह बात दर्शाती है कि आने वाले समय में कंपनी के पास प्रोजेक्ट पाइपलाइन और रेवेन्यू के बड़े मौके रहेंगे।

BHEL का बिजनेस मॉडल

BHEL भारत की महारत्न सरकारी कंपनी है और पावर सेक्टर की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग कंपनी मानी जाती है। यह कंपनी थर्मल, न्यूक्लियर और हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स में उपकरण, सिस्टम और सर्विसेज प्रोवाइड करती है। भारत के 54% थर्मल, 56% न्यूक्लियर और 46% हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स को BHEL ने पूरा किया है। कंपनी की ग्लोबल प्रजेंस 91 देशों में है और इसकी इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 13 GW है। BHEL के पास 16 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स भी मौजूद हैं।

read more: Vodafone Idea पर सरकार का क्या है फैसला, कब मिलेगी राहत, क्या निवेश करने का है सही समय?

BHEL शेयर का 52-वीक हाई-लो

यह स्टॉक फिलहाल 250 रुपये के रेंज में कारोबार कर रहा है। इसका 52-वीक हाई 272 रुपये और लो 176 रुपये है। एक महीने में स्टॉक में 9% से ज्यादा की तेजी देखी गई है। Q2 के दमदार नतीजों और नए ऑर्डर इनफ्लो की वजह से स्टॉक में खरीदारी दिख रही है।

Disclaimer
Farmerhaat
 पर दी गयी कोई भी जानकारी केवल सूचना और शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। यह किसी भी प्रकार की निवेश या ट्रेडिंग सलाह नहीं है।

Leave a Comment